आवश्यक सूचनाएं
संस्था के समस्त सदस्यों/पदाधिकारियों/आम जनमानस हेतु संस्था के कार्यालय द्वारा प्रकाशित सूचना पत्र
सूचना दिनांक 03 फरवरी 2025 दिन सोमवार से विश्व के कल्याण के लिए बाबा दुगधेश्वरनाथ मंदिर, रुद्रपुर, देवरिया में अनुष्ठान पूजन यज्ञ शुरू होगा. इस अनुष्ठान/यज्ञ में आप संस्था के सभी सदस्य/पदाधिकारी/आम जनमानस को प्रतिभाग लेने हेतु सादर आमंत्रण.
“नोट: सभी आगंतुकों से अनुष्ठान के आयोजन एवं प्रस्तावित भंडारे में निज शक्ति के अनुसार सहयोग/दान संस्था के कोष में उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध”
दान/सहयोग के बाद समिति के पर्ची अवश्य ले लेवें।