आवश्यक सूचनाएं

संस्था के समस्त सदस्यों/पदाधिकारियों/आम जनमानस हेतु संस्था के कार्यालय द्वारा प्रकाशित सूचना पत्र

सूचना दिनांक 03 फरवरी 2025 दिन सोमवार से विश्व के कल्याण के लिए बाबा दुगधेश्वरनाथ मंदिर, रुद्रपुर, देवरिया में अनुष्ठान पूजन यज्ञ शुरू होगा. इस अनुष्ठान/यज्ञ में आप संस्था के सभी सदस्य/पदाधिकारी/आम जनमानस को प्रतिभाग लेने हेतु सादर आमंत्रण.
“नोट: सभी आगंतुकों से अनुष्ठान के आयोजन एवं प्रस्तावित भंडारे में निज शक्ति के अनुसार सहयोग/दान संस्था के कोष में उपलब्ध कराने हेतु अनुरोध”
दान/सहयोग के बाद समिति के पर्ची अवश्य ले लेवें।


संस्था परिचय

मंदिर परिचय

श्री दुग्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर अत्यंत ही प्राचीन मंदिर है। उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद मुख्यालय से तकरीबन 23 किमी दूर स्थित रुद्रपुर उपनगर, उपकाशी के रूप में प्रसिद्ध है। यहां के बाबा दुग्धेश्वर नाथ मंदिर का इतिहास पुराना है। चार वर्ष पर लगने वाले अधिक मास पर इस धार्मिक स्थल का विशेष महत्व है। नीसक पत्थर से बने शिवलिंग को महाकालेश्वर उज्जैन का उपज्योर्तिलिंग माना जाता है। मान्यता है कि शिवलिंग के स्पर्श मात्र से ही कष्ट दूर हो जाते हैं।
महाकाल्स्य याल्लिंगम दुग्धेश्मिति बिश्रुतम ॥
खडगराद दक्षिण तस्तिर्थं परमं पावनं ॥
दुग्धेश्वर मिति ख्यातं सर्वं पाप प्रणाशकं ॥
तत्र स्नानं च दानं च जपः पूजा तपस्थता ॥
सर्वभ्यक्षमता यान्ति दुग्धतीर्थम् प्रभावतः ॥

॥ (पद्म पुराण) ॥
सानंद मानंद बने बसंत ॥
आनंद कंद हत पाप बृंदम ॥
रुद्रपुरी नाथं नाथ नाथम् ॥
श्री दुग्धनाथं शरणम प्रपद्ये ॥
दुग्धनाथ: कृत पूजा हंसकपुरी प्रदक्षिणा ॥
मनोवांछित फलं प्राप्य ब्रह्महत्या विवार्तितः ॥


प्रबंध-कार्यकारिणी

maniklal
sanjiv

उपमंत्री

9451514078
ram sahare

मन्दिर परिषर फोटो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

. . . . वेबसाइट निर्माता –

. . .अमित गुप्ता (8115716571) . . .अभिनव बरनवाल (8853390660)